Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsICC Removes PoK from Champions Trophy Tour Schedule Amid India s Strong Opposition

खेल : क्रिकेट - पाक ने चैंपियंस ट्रॉफी के ‘टूर से पीओके को हटाया

पाक ने चैंपियंस ट्रॉफी के ‘टूर से पीओके को हटाया इस्लामाबाद, एजेंसी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Nov 2024 05:46 PM
share Share
Follow Us on

पाक ने चैंपियंस ट्रॉफी के ‘टूर से पीओके को हटाया इस्लामाबाद, एजेंसी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के कड़े विरोध पर अमल करते हुए पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शनी दौरे के लिए शनिवार को नया कार्यक्रम जारी किया। इसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के शहरों को शामिल नहीं किया गया है।

कराची में समापन : ट्रॉफी सबसे पहले पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में प्रदर्शित की जाएगी। इसके बाद देश के अन्य शहरों खानपुर (17 नवंबर), एबटाबाद (18 नवंबर), मुरी (19 नवंबर) और नाथिया गली (20 नवंबर) की यात्रा करेगी। उसकी इस यात्रा का समापन कराची (22-25 नवंबर) में होगा।

ट्रॉफी जिन शहरों से होकर गुजरेगी, उनमें अधिकतर शहर पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। पाकिस्तान के बाद ट्रॉफी को अफगानिस्तान (26-28 नवंबर), बांग्लादेश (10-13 दिसंबर), दक्षिण अफ्रीका (15-22 दिसंबर), ऑस्ट्रेलिया (25 दिसंबर से पांच जनवरी), न्यूजीलैंड (6-11 जनवरी), इंग्लैंड (12-14 जनवरी) और भारत (15-26 जनवरी) ले जाया जाएगा। पाकिस्तान के बाहर ट्रॉफी को किन शहरों में प्रदर्शित किया जाएगा, इसका कार्यक्रम आईसीसी बाद में जारी करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें