Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीICC Rates Chepauk Pitch Very Good for India vs Bangladesh Test

खेल : चेपक बहुत अच्छा, कानपुर का आउटफील्ड असंतोषजनक

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के टेस्ट मैच के लिए चेपक स्टेडियम की पिच को 'बहुत अच्छा' माना है। अन्य चार घरेलू केंद्रों को संतोषजनक रेटिंग मिली है, जबकि कानपुर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 Nov 2024 10:05 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के टेस्ट मैच के लिए इस्तेमाल की गई चेपक स्टेडियम की पिच को 'बहुत अच्छा' माना है। वहीं सत्र के दौरान इस्तेमाल किए गए अन्य चार घरेलू केंद्रों को संतोषजनक माना गया है। हालांकि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के आउटफील्ड को आईसीसी मैच रेफरी जेफ क्रो ने 'असंतोषजनक' रेटिंग दी है। सरकारी स्वामित्व वाले स्टेडियम की खराब जल निकासी प्रणाली के कारण बांग्लादेश के खिलाफ दो दिन का खेल हो सका। पिच को 'संतोषजनक' रेटिंग दिए जाने के बावजूद आउटफील्ड न्यूजीलैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर की नाराजगी से नहीं बच पाई। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस्तेमाल किए गए सभी तीन टेस्ट स्थल बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम, पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम और मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम को आईसीसी मैच रेफरी से संतोषजनक रेटिंग मिली। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैचों के लिए इस्तेमाल किए गए ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद की बड़े स्कोर वाली पिचों को 'बहुत अच्छी' रेटिंग मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें