Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsICC Champions Trophy 2025 to be Hybrid Model India to Play Matches in Dubai

चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में होगा

- 2027 तक सभी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए यही योजना नई दिल्ली,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 Dec 2024 10:58 PM
share Share
Follow Us on

- 2027 तक सभी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए यही योजना नई दिल्ली, एजेंसी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने को लेकर आम सहमति बन गई है। इससे भारत को अपने मैच दुबई में खेलने की अनुमति मिल जाएगी, जबकि 2027 तक कई टीमों वाली प्रतियोगिताओं में इसी तरह की व्यवस्था के लिए सहमति बन गई है।

सूत्र के अनुसार गुरुवार को दुबई में आईसीसी मुख्यालय में नए चेयरमैन जय शाह और पाकिस्तान सहित निदेशक मंडल के बीच एक अनौपचारिक बैठक के दौरान निर्णय को कमोबेश अंतिम रूप दिया गया। बताया गया है कि सभी पक्षों ने सहमति व्यक्त की है कि 2025 का चैंपियंस ट्रॉफी यूएई और पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी। इसमें भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। प्रतियोगिता का आयोजन फरवरी-मार्च में होगा। पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह आईसीसी की पिछली बैठक में दी गई बहिष्कार की धमकी को वापस लेते हुए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई थी और 2031 तक अपने लिए भी इसी तरह की व्यवस्था की मांग की थी। पर आईसीसी ने 2027 तक अपनी सभी प्रतियोगिताओं के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई। इस अवधि के दौरान भारत अगले वर्ष अक्तूबर में महिला एकदिवसीय विश्व कप और श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से 2026 में पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा।

भारत चाहता था चैंपियंस ट्रॉफी का हाइब्रिड मॉडल

मालूम हो कि भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। टीम की पाकिस्तान यात्रा से इनकार के पीछे सुरक्षा चिंता बनाई गई है। इसी के मद्देनजर चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने की मांग चल रही थी, जबकि पाकिस्तान विरोध कर रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें