Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीICC Announces WTC Final at Lord s for First Time in June 2024

खेल : क्रिकेट - डब्ल्यूटीसी फाइनल पहली बार लॉर्ड्स में

डब्ल्यूटीसी फाइनल पहली बार लॉर्ड्स में दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Sep 2024 05:54 PM
share Share

डब्ल्यूटीसी फाइनल पहली बार लॉर्ड्स में दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को घोषणा की कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के तीसरे चक्र का फाइनल अगले साल 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। मैच के लिए 16 जून को रिजर्व डे होगा। लॉर्ड्स पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी करेगा।

इससे पहले साउथेम्प्टन (2021) और ओवल (2023) पिछले दो खिताबी मुकाबलों की मेजबानी की थी। भारत उन दोनों फाइनल मैचों का हिस्सा था। टीम को 2021 में न्यूजीलैंड जबकि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से भारत इस साल के अंत में पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगा।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से आगे तालिका में शीर्ष पर है। न्यूजीलैंड (तीसरे), बांग्लादेश (चौथे), इंग्लैंड (पांचवें), दक्षिण अफ्रीका (छठे) और श्रीलंका (सातवें) स्थान के साथ फाइनल में पहुंचने की दौड़ में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें