Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीHyundai Motor India Bets Big on CNG Fuel Amid Rising Demand

हुंदै मोटर ने सीएनजी वाहनों पर दांव लगाया

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड सीएनजी ईंधन विकल्प पर बड़ा दांव लगा रही है, क्योंकि ग्रामीण और शहरी बाजारों में इसकी मांग बढ़ रही है। कंपनी के ग्रैंड आई10 एनआईओएस, ऑरा और एक्सटर में सीएनजी विकल्प हैं। वित्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Nov 2024 04:07 PM
share Share

नई दिल्ली। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड सीएनजी ईंधन विकल्प पर बड़ा दांव लगा रही है, क्योंकि देश के ग्रामीण और शहरी बाजारों में इस प्रौद्योगिकी से लैस मॉडलों की मांग बढ़ रही है। कंपनी फिलहाल अपने तीन मॉडल- ग्रैंड आई10 एनआईओएस, ऑरा और एक्सटर में सीएनजी विकल्प देती है। कंपनी की घरेलू बिक्री में सीएनजी मॉडल की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2023-24 में 11.4 प्रतिशत बढ़ी है, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 9.1 प्रतिशत थी। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में अब तक कंपनी की घरेलू बिक्री में सीएनजी मॉडल का योगदान बढ़कर 12.8 प्रतिशत हो गया है। इस अवधि के दौरान घरेलू बाजार में विभिन्न ईंधन विकल्पों में इसकी कुल वाहन बिक्री 3.54 लाख इकाई रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें