फोन टैपिंग मामले में पूर्व विधायक पुलिस के सामने पेश
हैदराबाद, एजेंसी। फोन टैपिंग मामले में पूर्व बीआरएस विधायक चिरुमार्थी लिंगैया गुरुवार को
हैदराबाद, एजेंसी। फोन टैपिंग मामले में पूर्व बीआरएस विधायक चिरुमार्थी लिंगैया गुरुवार को हैदराबाद पुलिस के सामने पेश हुए। पुलिस पिछली बीआरएस सरकार के दौरान हुई फोन टैपिंग के आरोपों की जांच कर रही है।
लिंगैया ने बताया कि उन्होंने पुलिस द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब दिए हैं। लिंगैया ने स्वीकार किया कि उन्होंने पिछले उपचुनाव अभियान के दौरान मामले में शामिल एक पुलिस अधिकारी से बात की थी। लिंगैया पहले गैर-पुलिस अधिकारी हैं जिन्हें इस जांच में तलब किया गया है। मामले में अब तक चार पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उन पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से खुफिया डाटा मिटाने और पिछली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार के दौरान फोन टैपिंग में शामिल होने के आरोप हैं। आरोप है कि गिरफ्तार अधिकारियों ने सैकड़ों लोगों की प्रोफाइल बनाई और फोन कॉल इंटरसेप्ट किया। इनमें राजनेता, हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश और उनके परिवार के सदस्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।