हैदराबाद मेट्रो ने हृदय प्रतिरोपण के लिए बनाया ग्रीन कोरिडोर
नंबर गेम::: -13 किलोमीटर की दूरी 13 मिनट में तय की हैदराबाद, एजेंसी। हैदराबाद
हैदराबाद, एजेंसी। हैदराबाद मेट्रो ट्रेन ने शुक्रवार को एक खास मिशन को अंजाम दिया। मेट्रो ने हृदय प्रतिरोपण के लिए ग्रीन कोरिडोर बनाया। इसकी मदद से दानदाता के हृदय को लेकर 13 किलोमीटर की दूरी 13 मिनट में तय की और एक जीवन बचाने में मदद की।
अधिकारियों ने बताया, रात साढ़े नौ बजे एलबी नगर के कामिनेनी अस्पताल से लकड़ी-का-पुल इलाके में स्थिति ग्लेनेगल्स ग्लोबल अस्पताल तक दानदाता के ह्दय को पहुंचाया गया। ग्रीन कोरिडोर बनाने से इस जीवन रक्षक मिशन को समय रहते अंजाम दिया जा सका। यह प्रयास हैदराबाद मेट्रो रेल, चिकित्सा पेशेवरों और अस्पताल अधिकारियों के बीच तैयार योजना और सहयोग के माध्यम से संभव हुआ। इस पूरी प्रक्रिया को चिकित्सकों की देखरेख में पूरा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।