Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHyderabad Captain Falls to Death from Balcony Tragic New Year Incident

हैदराबाद में बालकनी से गिरकर सेना के कैप्टन की मौत

हैदराबाद में एक एएमसी के कैप्टन शंकर राज कुमार नए साल मनाने के लिए लखनऊ से लौटे थे। दो जनवरी को, उन्होंने अपने फ्लैट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरकर जान गंवा दी। उनकी पत्नी और नौकरानी ने उन्हें खून...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Jan 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on

हैदराबाद, एजेंसी। एएमसी (आर्मी मेडिकल कोर) में कार्यरत एक कैप्टन यहां चौथी मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि शंकर राज कुमार (30) नया साल मनाने के लिए लखनऊ से घर लौटे थे और दो जनवरी को दोपहर करीब 12:45 बजे बालकनी में खड़े थे। विज्ञप्ति के मुताबिक, जब शंकर की पत्नी और नौकरानी ने तेज आवाज सुनी, तो वे बाहर आईं और उन्हें भूतल पर खून से लथपथ पाया। पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से कैप्टन को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां शाम को उनकी मौत हो गई। पुलिस को संदेह है कि शंकर फिसलकर बालकनी से नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें