Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीHyderabad Authorities Seize Expired Medicines and Doctor Samples from Retail Shop

तेलंगाना में एक्सपायर दवाएं जब्त कीं

सिकंदराबाद के औषधि नियंत्रण प्रशासन ने हैदराबाद में एक्सपायर दवाएं जब्त कीं। तरनाका की एक दुकान से चिकित्सकों के नमूने और एक्सपायर दवाएं मिलीं, जिनकी कीमत 55,000 रुपये है। जांच के बाद दोषियों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Sep 2024 01:26 PM
share Share

हैदराबाद (तेलंगाना), एजेंसी। सिकंदराबाद के औषधि नियंत्रण प्रशासन के अधिकारियों ने सोमवार को हैदराबाद में एक्सपायर दवाएं जब्त कीं। टीम ने तरनाका में खुदरा दुकान पर अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे गए चिकित्सकों के नमूने और एक्सपायर दवाएं जब्त कीं। छापे के दौरान डीसीए अधिकारियों ने चिकित्सकों के नौ प्रकार के नमूने, एक्सपायर हो चुकी छह प्रकार की दवाएं और एक संस्थागत आपूर्ति दवा जब्त की, जिसकी कुल कीमत 55,000 रुपये है। चिकित्सक के नमूने दवा कंपनियों द्वारा डॉक्टरों को वितरित करने के लिए बनाए जाते हैं, जिन्हें उनके रोगियों को मुफ्त नमूने के रूप में दिया जाता है और इन्हें बिक्री के लिए नहीं बनाया जाता है।

सहायक निदेशक डी सरिता भी छापेमारे टीम में शामिल रहीं। उन्होंने कहा कि जांच कर सभी अपराधियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। औषधि नियंत्रण प्रशासन, तेलंगाना लगातार चिकित्सकों के नमूनों और एक्सपायर हो चुकी दवाओं सहित दवाओं की अवैध बिक्री का पता लगाने में सतर्क रहा है। चिकित्सकों के नमूनों और एक्सपायर हो चुकी दवाओं को बिक्री के लिए स्टॉक करना औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत दंडनीय है। इसमें दो साल तक की कैद की सजा हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें