Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHusband Beats Wife to Death in Domestic Dispute in Najafgarh Delhi

नजफगढ़ में पत्नी की पीटकर हत्या

- शव लेकर बरेली के भोजीपुरा पहुंचे परिजन, मामला दर्ज नई दिल्ली/बरेली, संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Sep 2024 07:41 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली/बरेली, संवाददाता। घरेलू विवाद को लेकर पति ने पत्नी को पीटकर लहूलुहान कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। यह वारदात दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में हुई। मौत के बाद मायके वाले शव भोजीपुरा ले आए और आरोपी पति के खिलाफ हत्या का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। भोजीपुरा के गांव डहिया निवासी असलम ने बारादरी में जोगीनवादा निवासी 24 वर्षीय नाजरीन से तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ समय बाद वे दोनों दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में रहने लगे। असलम वहां कबाड़ का काम करने लगा। नाजरीन के भाई इरफान ने बताया कि गुरुवार को किसी बात को लेकर कहासुनी होने पर असलम ने उनकी बहन को पीटकर लहूलुहान कर दिया। इलाज के लिए नाजरीन को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को अपराह्न करीब चार बजे उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें