Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीHundreds of Guest Teachers Protest in Bhopal Demanding Regularization and Better Pay

भोपाल में अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन

भोपाल में सैकड़ों अतिथि शिक्षकों ने नियमितीकरण और बेहतर वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने शिक्षकों को प्रदर्शन स्थल से खदेड़ दिया। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 Oct 2024 09:32 PM
share Share

भोपाल, एजेंसी। मध्य प्रदेश की राजधानी में बुधवार को सैकड़ों अतिथि शिक्षकों ने नियमितीकरण और बेहतर वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने देर शाम दूसरे बस स्टॉप इलाके में प्रदर्शन स्थल से शिक्षकों को खदेड़ दिया। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इन शिक्षकों से मुलाकात की और दावा किया कि उनका समर्थन करने वाले भाजपा नेता अपने वादों से मुकर गए हैं। पटवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उत्तराधिकारी कमल नाथ को पत्र लिखकर अतिथि शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने की मांग की थी।

पटवारी ने दावा किया, जब वे कांग्रेस में थे, तो मौजूदा केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों को नियमित नहीं किए जाने पर सरकार गिराने की धमकी दी थी। उन्होंने संकट के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें