हैवानियत : पत्नी को बेंच के पाए से पीट-पीटकर मार डाला
- पति ने पत्नी को बेंच के पाए से पीट-पीट कर मार डाला - मामूली
- पति ने पत्नी को बेंच के पाए से पीट-पीट कर मार डाला
- मामूली बात को लेकर हुए झगड़े में वारदात को दिया अंजाम
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता
विजय विहार इलाके में शुक्रवार देर रात एक शख्स ने मामूली बात पर हुए झगड़े के बाद पत्नी की बेंच के पाए से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। वह मौके पर ही बेसुध हालत में था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मरने वाली महिला 28 वर्षीय गीता परिवार के साथ बुध विहार में किराए के मकान में रहती थी। परिवार में पति चेतन और पांच साल की बेटी है। चेतन पेशे से चालक है। बताया जा रहा है कि गीता और चेतन के बीच आए दिन छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता रहता था। शुक्रवार देर रात भी दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों में कहासुनी की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने गीता के परिजनों को फोन कर जानकारी दी। आरोप है कि गीता के घर वाले जबतक पहुंचते तब तक चेतन ने उसकी बेंच के पाए से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि गंभीर रूप से घायल गीता को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, गीता के पति चेतन को भी बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पति के होश में आने का इंतजार
महिला के भाई शेर सिंह के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी चेतन प्रकाश को पकड़ लिया है। उसका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके होश में आने का इंतजार है, ताकि बयान लिया जा सके। आशंका जताई जा रही है कि झगड़े के दौरान आरोपी को भी चोट आई होगी। यह भी शक जताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या करने के बाद उसने खुदकुशी की कोशिश होगी। बहरहाल, मामले की जांच मे जुटी पुलिस सभी संभावित कारणों को ध्यान में रखते हुए अपनी तफ्तीश आगे बढ़ा रही है।
इन कारणों से जानलेवा हमले
24 फीसदी घटनाएं मामूली बात पर
16 फीसदी आपसी रंजिश में
11 फीसदी सेक्स संबंधों को लेकर
10 फीसदी अपराध को लेकर
39 फीसदी अन्य दूसरे कारणों से
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।