Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHollywood Actor Val Kilmer Passes Away at 65 After Battling Pneumonia

विदेश : ‘ बैटमैन व ‘ टॉप गन अभिनेता वैल किल्मर का निधन

हॉलीवुड अभिनेता वैल किल्मर का 65 वर्ष की आयु में निमोनिया के कारण निधन हो गया। किल्मर ने ‘बैटमैन फॉरएवर’ और ‘टॉप गन’ जैसी यादगार फिल्मों में अभिनय किया। उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने जानकारी दी कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 April 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
विदेश :  ‘ बैटमैन  व ‘ टॉप गन   अभिनेता वैल किल्मर का निधन

न्यू यार्क, एजेंसी ‘ बैटमैन व ‘ टॉप गन जैसी यादगार फिल्मों में अभिनय करने वाले जाने-माने हॉलीवुड अभिनेता वैल किल्मर का बीमारी के चलते निधन हो गया।

किल्मर की बेटी मर्सिडीज किल्मर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय अभिनेता निमोनिया से पीड़ित थे और उन्होंने लॉस एंजिलिस में मंगलवार रात दुनिया को अलविदा कह दिया। उस समय उनका परिवार उनके साथ था। इससे पहले वर्ष 2014 में उन्हें गले का कैंसर हो गया था जिससे वह पूरी तरह ठीक हो गए थे और वर्ष 2021 में ‘ टॉप गन के सीक्वल में भी नजर आए थे।

किल्मर की गिनती 90 के दशक में हॉलीवुड के शीर्ष अभिनेताओं में होती थी जिन्होंने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दीं। ‘ बैटमैन फॉरएवर में बैटमैन के किरदार व ‘टॉप गन में आइसमैन के किरदार के लिए वह हमेशा याद किए जाएंगे।

वहीं ऑलिव स्टोन की ‘ द डोर्स में उनके द्वारा अभिनीत जिम मॉरीसन का किरदार भी फिल्म प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय रहा। उनके आगामी प्रोजेक्ट में ‘ द सेंट टीवी सीरीज का फिल्मी संस्करण शामिल था।

किल्मर ने अपने करियर की शुरूआत बचपन में ही विज्ञापनों में अभिनय से की। वह न्यू यार्क के फेबल्ड जुइलिआर्ड स्कूल के नाट्य विभाग में स्थान पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति रहे।

उन्होंने 1984 में ‘ टॉप सीक्रेट से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। उसके बाद आई कॉमेडी फिल्म ‘रीयल जीनियस में भी उन्हें काफी पसंद किया गया। उनके जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री को 2021 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया।

कैंसर से जंग जीतने के बाद जब उन्होंने ‘टॉप गन के सीक्वल में काम किया तो उनकी कमजोर शारीरिक स्थिति व खरखरी आवाज के अनुरूप ही उनका किरदार लिखा गया।

किल्मर फिल्मों के साथ ही थियेटर की दुनिया में भी एक बड़ा नाम थे। उन्होंने कविताओं पर दो किताबें भी लिखीं। किल्मर ने अपनी वेबसाइट पर लिखा था कि वह एक जादुई जिंदगी जी रहे हैं। आधी शताब्दी से अधिक समय से वह अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं, माध्यम कुछ भी हो। चाहें साहित्य, सिनेमा, कविता, चित्रकला या संगीत।

लोगों ने यूं किया याद

-उन्होंने एक अमिट सिनेमाई छाप छोड़ी है।

‘ टॉप गन ने अपने आधिकारिक ‘एक्स एकाउंट पर किल्मर की आइसमैन के रूप में एक फोटो पोस्ट कर लिखा कि

-किल्मर साथ में काम करने वाले महान इंसान थे। उन्हें जानकर खुशी मिली।

फांसिस फोर्ड कोपुला (सह कलाकार)

-कई सालों तक वैल की बीमारी से जंग और अपने जज्बे को बनाए रखने के बीच यह अत्यंत दुखद खबर है।

माइकेल मैन (निर्देशक)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें