खेल : महिला खिलाड़ियों का कोर ग्रुप 65 से 40 का किया
हॉकी इंडिया ने बेंगलुरु में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में प्रदर्शन के आकलन के बाद कोर खिलाड़ियों का समूह 65 से 40 कर दिया है। शिविर में 28 सीनियर खिलाड़ियों की जगह बरकरार है, जबकि 12 नए खिलाड़ियों का चयन...

बेंगलुरु, एजेंसी। हॉकी इंडिया ने यहां चल रहे राष्ट्रीय शिविर में पिछले दो सप्ताह के प्रदर्शन के आकलन के बाद कोर खिलाड़ियों का समूह 65 से 40 का कर दिया। शिविर बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र पर 23 मार्च को शुरू हुआ था। इसमें 28 सीनियर की जगह बरकरार है जबकि 12 नए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय चैंपियनशिप और राष्ट्रीय शिविर के पहले चरण में उनके प्रभावी प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है। मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, हमने अच्छे सत्र और टेस्टिंग की है। चयनकर्ताओं ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। राष्ट्रीय चैंपियनशिप देखने के बाद हमने कुछ अच्छी प्रतिभाओं को तलाशा है। मुझे यकीन है कि वे लंबे समय तक भारतीय हॉकी की सेवा कर सकतीं हैं।
कोर ग्रुप : गोलकीपर : सविता, बिछू देवी खारीबम, बांसरी सोलंकी, माधुरी किंडो, समीक्षा सक्सेना। डिफेंडर : महिमा चौधरी, निक्की प्रधान, सुशीला चानू, उदिता, इशिका चौधरी, ज्योति छत्री, ज्योति, अक्षता अबासो धेकाले, अंजना डुंगडुंग और सुमन देवी टी। मिडफील्डर : वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, सलीमा टेटे, मनीषा चौहान, अजमीना कुजूर, सुनेलिटा टोप्पो, लालरेम्सियामी, शर्मिला देवी, बलजीत कौर सुजाता कुजूर, महिमा टेटे, अलबेला रानी टोप्पो, पूजा यादव। फॉरवर्ड : दीपिका सोरेंग, नवनीत कौर, संगीता कुमारी, दीपिका, रूतुजा पिसाल, ब्यूटी डुंगडुंग, मुमताज खान, दीपिमोनिका टोप्पो, रितिका सिंह, अन्नु ,चंदना जगदीश और काजल अत्पडकर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।