खेल : हॉकी : हैदराबाद ने तमिलनाडु को हार का स्वाद चखाया
हॉकी : हैदराबाद ने तमिलनाडु को हार का स्वाद चखाया रांची। हैदराबाद तूफांस ने
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 18 Jan 2025 09:57 PM
हॉकी : हैदराबाद ने तमिलनाडु को हार का स्वाद चखाया रांची। हैदराबाद तूफांस ने हॉकी इंडिया लीग में शनिवार को तमिलनाडु ड्रैगंस को 4-0 से हरा दिया। ड्रैगंस की सीजन की यह पहली हार है। गोंजालो पेइलाट ने 21वें और 48वें मिनट में दो गोल दागे जबकि आर्थर डी स्लोओवर ने 31वें और टिम ब्रांड ने 33वें मिनट में स्कोर किया। हैदराबाद ने 18 पेनाल्टी कार्नर के साथ मैच को समाप्त कर दिया।इस जीत के साथ हैदराबाद तूफांस सात मैचों में 13 अंकों के साथ लीग तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। ड्रैगंस 15 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।