Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHit-and-Run Incident Near Mandoli Jail 40-Year-Old Man Dies

सड़क हादसे में स्कूटीसवार की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता नंद नगरी इलाके में मंडोली जेल के गेट संख्या दो

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 Nov 2024 05:56 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता नंद नगरी इलाके में मंडोली जेल के गेट संख्या दो के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटीसवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आरोपी वाहनचालक मौके से फरार हो गया। जबकि घायल को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में गत शनिवार चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी 40 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर व स्थानीय लोगों से पूछताछ कर आरोपी वाहन व चालक के पहचान करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को नंद नगरी थाना पुलिस को मंडोली जेल के पास सड़क हादसे की सूचना मिली। इसी बीच इलाके में गश्त पर मौजूद पुलिस मौके पर पहुंची तो एक स्कूटीसवार अचेत हालत में पड़ा मिला। उसे तत्काल ईआरवी वैन से अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही दुर्घटनास्थल पर क्राइम व एफएसएल की टीमों को भी जांच के लिए बुलाया गया इनकी टीमों ने मौके से सभी जरूरी सुराग जुटा लिए। हालांकि तब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन उसकी उम्र करीब 40 साल बताई गई। इसके बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी को जब्त कर लिया। बाद में मृतक का भाई जय कसाना पुलिस के पास पहुंचा और उसने मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में की। फिलहाल पुलिस आरोपी अज्ञात वाहनचालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें