टक्कर मारने के बाद डिलीवरी ब्वॉय को कार ने सड़क पर घसीटा
नई दिल्ली के अंबेडकर नगर में एक कार चालक ने डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मारकर काफी दूर तक घसीट दिया और फरार हो गया। घायल को एंबुलेंस से एम्स ट्रामा सेंटर भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान के...
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता अंबेडकर नगर इलाके में कार चालक आरोपी बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आरोपी कारचालक पीड़ को टक्कर मार काफी दूर तक घसीट दिया और फिर मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुला घायल को एम्स ट्रामा सेंटर भेज दिया जिससे डिलीवरी ब्वॉय की जान बच गई। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालते हुए आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित 40 वर्षीय राघवेन्द्र सिंह कल्लू संत नगर मोहल्ला, गढ़ी इलाके में अपने साले और भतीजे के साथ रहते हैं। वह डिलीवरी ब्वॉय का काम करते हैं। परिवार के अन्य सदस्यों समेत उनकी पत्नी व दो बच्चे उत्तर प्रदेश के मैनपुरी स्थित उनके मूल निवास स्थान पर रहते हैं। 29 अक्टूबर की सुबह करीब पांच से साढ़े पांच के बीच मालवीय नगर में एक ग्राहक को डिलीवरी देने के बाद वह वापस नेहरू प्लेस जा रहे थे। जब वह चिराग दिल्ली फ्लाईओवर से होतेत हुए नेहरू प्लेस पहुंचे तभी लाल बत्ती के पास डिफेंस कॉलोनी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे कार चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार रोकने के बजाय उन्हें काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया और फिर मौके से फरार हो गया। घायल बाइक सवार को मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाया और उन्हें एम्स ट्रामा सेंटर भेजा। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस फरार कार चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।