Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHit-and-Run Incident Delivery Boy Dragged by Car in Ambedkar Nagar

कार से टक्कर मारने के बाद युवक को सड़क पर घसीटा

नई दिल्ली के आंबेडकर नगर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने डिलीवरी ब्वॉय राघवेन्द्र सिंह को टक्कर मार दी और उन्हें काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। गनीमत रही कि लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायल को एम्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Oct 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। आंबेडकर नगर इलाके में कार चालक ने बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आरोपी कार चालक ने पीड़ित को काफी दूर तक घसीटा और मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुला घायल को एम्स ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। इससे उसकी जान बच गई। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित 40 वर्षीय राघवेन्द्र सिंह कल्लू संत नगर मोहल्ला, गढ़ी इलाके में अपने साले और भतीजे के साथ रहते हैं। वह डिलीवरी ब्वॉय हैं। परिवार के अन्य सदस्यों समेत उनकी पत्नी और दो बच्चे उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रहते हैं। 29 अक्तूबर की सुबह करीब पांच से साढ़े पांच के बीच मालवीय नगर में एक ग्राहक को डिलीवरी देने के बाद वह नेहरू प्लेस जा रहे थे। जब वह चिराग दिल्ली फ्लाईओवर से होते हुए नेहरू प्लेस पहुंचे तभी लाल बत्ती के पास डिफेंस कॉलोनी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार रोकने के बजाय उन्हें काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया और फिर मौके से फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें