Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHimachal Pradesh Prisons End Caste-Based Discrimination for Inmates

हिमाचल की जेलों में अब नहीं होगा जाति आधारित भेदभाव

हिमाचल प्रदेश की जेलों में अब जाति आधारित भेदभाव नहीं होगा। सरकार ने जेल मैनुअल में संशोधन किया है, जिसमें जाति के आधार पर कैदियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव या कार्य आवंटन समाप्त कर दिया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल की जेलों में अब नहीं होगा जाति आधारित भेदभाव

शिमला, एजेंसी। हिमाचल प्रदेश की जेलों में अब कैदियों के साथ जाति आधारित भेदभाव नहीं होगा। बंदियों के बीच समानता सुनिश्चित करने के लिए जाति आधारित कार्य आवंटन समाप्त कर दिया गया है। सरकार ने जेल मैनुअल में संशोधन कर दिया है।

सरकार के अनुसार, जेलों में जाति आधारित भेदभाव पर रोक लगाने के लिए मैनुअल में एक प्रावधान जोड़ा गया है। नया प्रावधान (पैरा 5.67) सुनिश्चित करता है कि जाति के आधार पर कैदियों के साथ कोई भेदभाव या वर्गीकरण नहीं होगा। पैरा में कहा गया है, जेलों में किसी भी ड्यूटी या काम के आवंटन में कैदियों के साथ उनकी जाति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। कैदियों को मैला ढोने, सीवर प्रणाली के रखरखाव और सेप्टिक टैंक की सफाई के काम में नहीं लगाया जाएगा। अब जेल रिकॉर्ड में कारागार में बंद कैदियों की जाति, समुदाय या धार्मिक संबद्धता का उल्लेख नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें