Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीHimachal Pradesh Issues Yellow Alert for Storms and Snowfall on September 25 1 331 Crore Damage from Rain

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश से 32 सड़कों पर आवागमन ठप

हिमाचल प्रदेश में 25 सितंबर के लिए ‘यलो अलर्ट जारी, आंधी-तूफान का अनुमान रोहतांग

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 04:04 PM
share Share

हिमाचल प्रदेश में 25 सितंबर के लिए ‘यलो अलर्ट जारी, आंधी-तूफान का अनुमान रोहतांग में बर्फबारी, निगुलसरी में 24 घंटे बाद एनएच बहाल

बारिश संबंधी घटनाओं से राज्य को 1,331 करोड़ का नुकसान

शिमला, एजेंसी। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुवार को 32 सड़कों पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया। वहीं 26 बिजली आपूर्ति योजनाएं बाधित हो गईं। स्थानीय मौसम कार्यालय ने 25 सितंबर को आंधी-तूफान और बादलों की गर्जन को लेकर ‘यलो अलर्ट जारी किया है।

‘येलो अलर्ट के बीच बुधवार को रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला सहित अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान में कमी दर्ज हुई। सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बुधवार शाम से काल्पा में 30.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके बाद सांगला में 26.2 मिमी, निचार में 18.8 मिमी, मूरंग में 14.5 मिमी, समधो में 11.5 मिमी, चोपाल में 11 मिमी, सराहन में नौ मिमी, ताबो और भरमौर में आठ-आठ मिमी, मनाली और कुफरी में चार-चार मिमी और केलांग में तीन मिमी बारिश हुई।

अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को मंडी में 11 सड़कें बंद हैं। जबकि कांगड़ा में 10, शिमला और कुल्लू में पांच-पांच तथा सिरमौर जिले में एक सड़क बंद है। मंगलवार को दोपहर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच का करीब 65 मीटर हस्सिा पूरी तरह से ढह गया था। इस कारण एनएच पांच पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी।

इस मौसम में एक जून से 19 सितंबर के दौरान बारिश में 18 प्रतिशत कमी आई है। राज्य में औसत 701.7 मिमी की तुलना में 572.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अधिकारियों के अनुसार, 27 जून को मॉनसून की शुरुआत से लेकर अब तक राज्य में वर्षाजनित घटनाओं में 173 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 31 लोग लापता हैं। उन्होंने बताया कि राज्य को 1,331 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान में कुछ जगहों पर बीते 36 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक की पिछले 24 घंटे की अवधि में राजाखेड़ा में 60 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा भरतपुर में 40 मिलीमीटर, धौलपुर, बाड़ी, रूपवास, करौली, बसेड़ी, डीग और डूंगरपुर में 30-30 मिमी. बारिश दर्ज की गई। इस दौरान सैपऊ, कामां, उदयपुरवाटी, कुम्हेर व देवल में 20-20 मिमी. बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 19 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश दर्ज होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आगामी 24 घंटे के दौरान मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश का अनुमान है।

संभल में दीवार ढहने से दंपति की मौत

संभल, एजेंसी। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में बारिश के दौरान दीवार ढहने से एक दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना धत्रा शेख गांव में बुधवार रात हुई। बारिश के बीच एक मकान की दीवार अचानक ढह गई। हादसे में 55 वर्षीय चंदन और उसकी पत्नी 50 वर्षीय श्यामवती दीवार के मलबे में दबकर घायल हो गए। दोनों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। उनके शोकसंतप्त परिजन को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें