Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीHimachal Pradesh Congress Minority Front Raises Concerns Over Fear Atmosphere Amid Protests Near Mosques

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा मिला वेणुगोपाल से

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा ने एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से केंद्रीय नेताओं को सूचित किया कि मस्जिदों के पास प्रदर्शन से तनाव बढ़ रहा है। इमामों के साथ बैठक में, उन्होंने कहा कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 03:46 PM
share Share

शिमला, एजेंसियां। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को पार्टी के केंद्रीय नेताओं को एक विशेष समुदाय को निशाना बनाकर और मस्जिदों के पास प्रदर्शन करके राज्य में पैदा किए गए भय के माहौल से अवगत कराया। प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न मस्जिदों के इमाम भी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात की।

यहां एक बयान में, राज्य कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा ने कहा कि मस्जिदों के सामने हिंदू संगठनों द्वारा किए गए प्रदर्शनों के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई है और माहौल को खराब करने और मुसलमानों में डर पैदा करने की कोशिश की जा रही है। बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कुछ तत्व माहौल खराब करने और सरकार को बदनाम करने में लगे हैं। बयान के अनुसार, वेणुगोपाल ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से फोन पर बात की।

पिछले हफ्ते शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद के एक हिस्से को गिराने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान दस लोग घायल हो गए थे। मंडी में पुलिस ने कस्बे में मस्जिद के एक अनधिकृत हिस्से को गिराने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें कीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें