Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHigh speed truck crushes bike rider dies

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत

- युवक को कुचल कर भाग रहे ट्रक चालक को कार सवार युवक ने पीछा

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 31 Jan 2021 06:40 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

नजफगढ़ इलाके में तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और फिर भागने के चक्कर में उसे कुचल कर मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर खड़े दमकल विभाग में कार्यरत एक युवक ने आरोपी ट्रक चालक का दो किलोमीटर से ज्यादा पीछा कर उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले किया। सूचना मिलने पर पहुंची जफरपुर कला थाना पुलिस ने मृतक 23 वर्षीय पवन के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। 33 वर्षीय आरोपी जयकुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक पवन अपने परिवार के साथ सोनीपत हरियाणा में रहता था और नजफगढ़ अपने एक जानकार के घर आया था। जहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। पुलिस को अपने बयान में दमकलकर्मी अरुण कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त के इंतजार में बक्कगढ़ मोड़ के पास खड़ा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार गिर गया। आरोपी चालक उसके ऊपर से ट्रक चलाकर निकल गया। आरोपी को भागते देख अरुण ने अपनी गाड़ी से उसका पीछा शुरू किया और करीब दो किलोमीटर दूर मुण्डेला मोड़ पर ट्रक चालक को पकड़ लिया। अरुण ने ट्रक चालक को पकड़ा और हादसे की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची जफरपुर थाना पुलिस ने पवन को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अरुण के पास पहुंची, जहां उसने आरोपी जयकुमार को पकड़ा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सैफई उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह ट्रक डस्ट लेकर जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें