डोभाल और शाह ने सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा
बांग्लादेश संकट के बीच भारत में उच्चस्तरीय बैठकें जारी, अमित शाह-अजीत डोभाल की मुलाकात, भारत की आंतरिक सुरक्षा पर नजरें।
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बांग्लादेश संकट के बीच भारत में उच्चस्तरीय बैठकों का दौर जारी है। गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच भी बैठक हुई है। गृहसचिव सहित तमाम आला अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। डोभाल ने संसद भवन पहुंचकर गृहमंत्री से मुलाकात की। माना जा रहा है कि डोभाल ने सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर जानकारी साझा की है।
अधिकारियों का कहना है, बांग्लादेश संकट के चलते भारत की आंतरिक सुरक्षा के कई पहलू पर नजर बनाए रखने की जरूरत है। एक तरफ भारत बांग्लादेश सीमा पर निगरानी की जरूरत है। वहीं शेख हसीना के भारत में मौजूद होने की वजह से सुरक्षा के अन्य पहलुओं पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। डोभाल की सोमवार को हसीना से मुलाकात भी हुई थी। सूत्रों ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वंय पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।