खेल : क्रिकेट - हेंड्रिक्स के पहले शतक से दक्षिण अफ्रीका को अजेय बढ़त
हेंड्रिक्स के पहले शतक से दक्षिण अफ्रीका को अजेय बढ़त दूसरा टी-20 सेंचुरियन (दक्षिण
हेंड्रिक्स के पहले शतक से दक्षिण अफ्रीका को अजेय बढ़त दूसरा टी-20
सेंचुरियन (दक्षिण अफ्रीका), एजेंसी। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को तीन गेंद रहते सात विकेट से हराकर दो साल से अधिक समय में पहली बार टी-20 सीरीज जीत ली है। शुक्रवार को सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स की 63 गेंद में 117 रन की पारी से मेजबान टीम ने 206 रन के लक्ष्य के जवाब में तीन विकेट पर 210 रन बनाकर मैच जीत लिया।
28 माह बाद जीत : इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज एक मैच बाकी रहते 2-0 से अपने नाम कर ली। यह अगस्त 2022 के बाद टी-20 सीरीज में उसकी पहली जीत है।
इससे पहले पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज सईम अयूब के 57 गेंद पर नाबाद 98 रन की मदद से पांच विकेट पर 206 रन बनाए थे। अयूब बदकिस्मत रहे कि शतक पूरा नहीं कर सके चूंकि पारी की आखिरी नौ गेंद उन्हें खेलने का मौका ही नहीं मिला। दोनों टीमों ने मिलकर 416 रन बनाए जो उनके आपसी टी20 इतिहास में 17 साल में पहली बार हुआ है।
हेंड्रिक्स उस समय क्रीज पर आए जब दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट 28 रन पर गंवा दिए थे। उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के और सात चौके जड़े। उन्होंने रासी वान डर डुसेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 157 रन की साझेदारी की। वान डर 38 गेंद में 66 रन बनाकर नाबाद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।