Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHeavy Security Forces Deployed in Manipur After Attack on Police Office

मणिपुर के कांगपोकपी में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

मणिपुर के कांगपोकपी में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों की बड़ी संख्या तैनात की गई है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर हमले के बाद स्थिति नियंत्रण में है। प्रदर्शनकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Jan 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on

इंफाल, एजेंसी। मणिपुर के कांगपोकपी में स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। यहां भीड़ ने शुक्रवार शाम को पुलिस अधीक्षक (एसपी) के कार्यालय पर हमला कर दिया था। जिसमें पुलिस अधीक्षक घायल हो गए थे। इंफाल में एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई है। स्थिति अब नियंत्रण में है और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को पथराव करने के अलावा एसपी कार्यालय पर पेट्रोल बम से भी हमला किया। बयान में कहा गया कि सुरक्षा बलों ने भीड़ पर जवाबी कार्रवाई की और उसे तितर-बितर करने के लिए आवश्यक बल प्रयोग किया जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में लाई गई। पुलिस अधीक्षक एम प्रभाकर अब ठीक हैं और स्थिति से निपटने में संयुक्त सुरक्षा बलों का नेतृत्व कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि झड़पों के दौरान घायल हुए कुछ प्रदर्शनकारियों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुरक्षा बलों को नहीं हटाए जाने से लोग नाराज

सैबोल गांव से केंद्रीय बलों को कथित रूप से नहीं हटाये जाने को लेकर वहां के लोगों में नाराजगी है। हमलावरों ने गांव में केंद्रीय बलों, खासकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की लगातार तैनाती पर शुक्रवार को अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए कार्यालय पर पथराव किया और अन्य चीजें भी फेंकीं। कुकी संगठन सैबोल गांव में 31 दिसंबर को सुरक्षा बलों द्वारा महिलाओं पर कथित रूप से लाठीचार्ज किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जिले के लोइबोल खुनोउ इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस ने बताया कि 7.62 मिमी स्नाइपर राइफल, लंबी दूरी की क्षमता वाला मोर्टार (जिसे स्थानीय रूप से पंपी कहा जाता है), मैगजीन के साथ नौ मिमी की तीन पिस्तौल, 12 बोर की बंदूक, एक एसबीबीएल बंदूक, 10 गोला-बारूद, तीन हथगोले, तीन पिकेट ग्रेनेड, आंसू गैस के दो ग्रेनेड और एक वायरलेस सेट बदामद किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें