महाराष्ट्र में भारी बारिश से दो लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद
महाराष्ट्र के नांदेड़ और हिंगोली जिलों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। नांदेड़ में फसलों को नुकसान, हिंगोली में जलभराव से 200 लोगों का सुरक्षित स्थानांतरण। आंध्र प्रदेश में बाढ़ से विजयवाड़ा...
छत्रपति संभाजीनगर, एजेंसी। महाराष्ट्र के नांदेड़ और हिंगोली जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। नांदेड़ में दो लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचा। वहीं हिंगोली में जलभराव के कारण करीब 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया, जबकि 90 अन्य को विभिन्न स्थानों से बचाया गया।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया, मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में रविवार से भारी बारिश जारी है। बारिश संबंधी घटनाओं में अब तक कम से कम चार लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों के अनुसार, नांदेड़ में 25 से अधिक मवेशियों के मारे जाने की भी खबर है। भराड़, मालेगांव और दाभाद राजस्व क्षेत्रों में सोमवार को मात्र 12 घंटों में 170 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उन्होंने कहा, हिंगोली में एक 10 वर्षीय बच्चे समेत दो लोग डूब गए हैं।
-----
आंध्रप्रदेश : विजयवाड़ा में हेलीकॉप्टर से भोजन-पानी पहुंचाया जा रहा
एनडीआरएफ ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित विजयवाड़ा में हेलीकॉप्टर से लोगों के लिए भोजन के पैकेट, पानी की बोतलों को पहुंचाना शुरू किया। बयान के अनुसार, इसके लिए छह हेलीकॉप्टरों और ड्रोन की मदद ली जा रही है। इनमें बिस्कुट, फल और दूध एवं दवाइयां शामिल हैं। वहीं, 43,417 प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को पीड़ितों की मदद करने के निर्देश दिए हैं।
--------
अभिनेता जूनियर एनटीआर ने एक करोड़ रुपये दान किए
बाढ़ प्रभावित आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को टॉलीवुड अभिनेता जूनियर एनटीआर (नंदामुरी तारक रामा राव) ने मंगलवार को एक करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, मैं तेलुगु राज्यों को अपने समर्थन के तहत आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 लाख रुपये का दान देने की घोषणा कर रहा हूं।
-------------
चेतावनी प्रणाली विकसित करेगा केरल : पिनराई विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा, राज्य सरकार ने वायनाड जैसे भूस्खलन और अन्य आपदाओं से निपटने के अपने प्रयासों के तहत स्थानीय प्रारंभिक चेतावनी प्रणालियों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा, भूस्खलन पूर्वानुमान प्रणाली प्रारंभिक चरण में है। उनकी सरकार जलवायु परिवर्तन का अध्ययन करने के लिए केरल के संस्थानों व विभागों को आधुनिक उपकरण प्रदान करके ‘मजबूत करना चाहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।