Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीHeavy Rain Causes Landslides in Sikkim Old Rang-Rang Bridge Damaged

सिक्किम में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन

- पुराने रंग-रंग पुल को भी काफी नुकसान - अगले दो दिन के लिए रेड

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Sep 2024 06:30 PM
share Share

गंगटोक, एजेंसी। सिक्किम में पिछले तीन दिन से जारी भारी बारिश के कारण कई इलाकों में भूस्खलन हुआ और राज्य के उत्तरी हिस्से का प्रवेशद्वार माने जाने वाले पुराने रंग-रंग पुल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि पुल के क्षतिग्रस्त होने से मंगन जिला मुख्यालय का संपर्क राज्य के बाकी हिस्सों से कट गया है। संखलांग पुल के पिछले साल क्षतिग्रस्त होने के कारण जोंगू से होकर जाने वाला वैकल्पिक मार्ग भी अवरुद्ध हो गया था। जिला प्रशासन सड़क संपर्क जल्द से जल्द बहाल करने के लिए काम कर रहा है और बारिश के कारण हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।

भारी बारिश की आशंका

इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सिक्किम में अगले दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी कर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

कई गांवों में भूस्खलन

सोरेंग जिले के दरमदीन निर्वाचन क्षेत्र के कई गांवों में भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। इससे घरों और मवेशियों को नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर यातायात बाधित हो गया। पर्यटकों को लावा और कलिम्पोंग के रास्ते वैकल्पिक मार्ग से जाने की सलाह दी गई। इसके अलावा, नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचपीसी) ने तीस्ता नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सलाह दी कि संभावित बाढ़ के खतरे के मद्देनजर वे नदी के तटीय हिस्से पर जाने से बचें।

...

गैरजरूरी यात्रा से बचें लोग

सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने लोगों से अपील की कि वे राज्य में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के मद्देनजर गैरजरूरी यात्रा से बचें। एसकेएम के प्रवक्ता बिकास बासनेत ने कहा कि हम सभी नागरिकों को अनावश्यक यात्रा करने से बचने की सलाह देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें