अलकायदा आतंकी माड्यूल मामलाः डा. इश्तियाक समेत आठ आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र पर 20 मार्च तक टली सुनवाई
नोटः रांची के लिए महत्वपूर्ण अलकायदा आतंकी माड्यूल मामलाः डा. इश्तियाक समेत आठ आरोपियों

नोटः रांची के लिए महत्वपूर्ण अलकायदा आतंकी माड्यूल मामलाः डा. इश्तियाक समेत आठ आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र पर 20 मार्च तक टली सुनवाई
- आरोप पत्र पर संज्ञान की मंजूरी नहीं मिलने के कारण टली सुनवाई
नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े आतंकी माड्यूल (एक्यूआईएस) मामले में झारखंड के डाक्टर इश्तियाक समेत आठ आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था। आरोप पत्र पर संज्ञान लेने की मंजूरी नहीं मिलने की वजह से सुनवाई को टाल दिया गया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर की अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 20 मार्च की तारीख सुनिश्चित की है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आतंक विरोधी कानून यूएपीए की धाराओं के तहत पटियाला हाउस अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। सभी आरोपियों को केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट के आधार पर 22 अगस्त, 2024 को गिरफ्तार किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।