बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए रोडमैप बनाएं उद्योग और शिक्षा जगत: नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए उद्योग और शिक्षा जगत से रोडमैप सुझाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के छह...
नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को उद्योग और शिक्षा जगत से देश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए रोडमैप सुझाने का आग्रह किया। भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद (आईआईएमए) में हेल्थकेयर शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, पिछले 10 वर्षों में भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लागू कर 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के छह करोड़ नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान किया है। यह बीमा कार्यक्रम अब भारत की 45 प्रतिशत आबादी को कवर करता है। सम्मेलन में उन्होंने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे 4.2 करोड़ से अधिक नागरिकों को लाभ हुआ है।
आईआईएमए हेल्थकेयर शिखर सम्मेलन के दूसरे संस्करण का आयोजन ‘भारत में 2047 तक स्वास्थ्य सेवा को उन्नत बनाना विषय पर किया गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा, मेडटेक क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और 2030 तक इसके 30 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। नड्डा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया की जेनेरिक दवा आपूर्ति की लगभग 20 प्रतिशत आवश्यकताओं को हमने पूरा किया है। दुनिया के 60 प्रतिशत टीकों का उत्पादन करके भारत अब सस्ती दवाओं और टीकों के मामले में वैश्विक नेता के रूप में उभरा है।
अपने समापन भाषण में मंत्री ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उद्योग और शिक्षा जगत के शोध कार्य को नीतियों में लागू किया जाना चाहिए और हम नीति निर्माताओं के रूप में इसे करने को तैयार हैं। उद्योग और शिक्षा जगत से उन्होंने आह्वान किया, आप हमें नीतिगत हस्तक्षेप, नवाचारों, संयुक्त सहयोग के लिए रोडमैप सुझाएं और हम उस रोडमैप को बनाने में हर तरह से आपका समर्थन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।