Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीHealth Minister JP Nadda Highlights Contributions of Medical Professionals and Commitment to Strengthen Healthcare System

डॉक्टर करुणा और निष्ठा संग करें कामः जेपी नड्डा

- स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 Oct 2024 05:48 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को स्वास्थ्य पेशेवरों की ओर से समाज में दिए जाने वाले उल्लेखनीय योगदान की जानकारी दी और नए डॉक्टरों से आग्रह किया कि वे अपना काम करुणा, ईमानदारी और समर्पण की भावना के साथ करें। उन्होंने भारत की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने और सभी के लिए चिकित्सा सेवाएं सुलभ कराने को लेकर केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। केंद्रीय मंत्री ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूसीएमएस) के 53वें स्थापना दिवस और दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके प्रयास विकसित भारत के हमारे राष्ट्रीय दृष्टिकोण को आकार देने पर केंद्रित होने चाहिए।

डॉक्टर जिम्मेदारियां निभाएंः

नड्डा ने कहा कि सरकार हर एमबीबीएस छात्र पर 30-35 लाख रुपए खर्च करती है। उन्होंने नए डॉक्टरों से आग्रह किया कि वे अपने पेशेवर करियर की शुरुआत करते समय अधिक जिम्मेदारियां निभाएं।

75 हजार और मेडिकल सीटें बढ़ेंगीः

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले पांच वर्ष में 75 हजार और मेडिकल सीट जोड़ने का वादा किया है और हम ऐसा करने जा रहे हैं।

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल कींः

स्वास्थ्य मंत्री ने 2017 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति में केंद्र द्वारा किए गए बदलावों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में हाल में हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में भी बताया। इनमें 22 एम्स, नए मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना तथा एमबीबीएस एवं एमडी सीट में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि आदि शामिल हैं।

समारोह में 146 एमबीबीएस छात्रों, 145 एमडी/एमएस, 17 बीएससी (एमटी) रेडियोलॉजी और चार एमएससी (आर एंड एमआईटी) छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। इसके साथ ही 62 पुरस्कार भी दिए गए। इसके अलावा चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में चार प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें