एचडीएफसी बैंक ने कर्ज पर ब्याज दर बढ़ाई
एचडीएफसी बैंक ने चुनिंदा परिपक्वता अवधि के कर्ज पर कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर 0.05 प्रतिशत बढ़ा दी है। एक साल की अवधि के लिए मानक एमसीएलआर दर 9.45 प्रतिशत पर बरकरार है। नई दरें सात नवंबर, 2024...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 Nov 2024 04:44 PM
Share
नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक ने गुरुवार को चुनिंदा परिपक्वता अवधि के कर्ज पर कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर 0.05 प्रतिशत बढ़ा दी। एक साल की अवधि के लिए मानक एमसीएलआर दर को 9.45 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। इसी के आधार पर ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज मसलन वाहन और व्यक्तिगत ऋण की दरें तय की जाती हैं। एक दिन के लिए एमसीएलआर 9.10 प्रतिशत से बढ़कर 9.15 प्रतिशत हो गई है, जबकि एक महीने की दर 0.05 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9.20 प्रतिशत हो गई है। नई दरें सात नवंबर, 2024 से प्रभावी होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।