Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHavildar surrenders after Nayab Subedar 39 s murder

नायब सूबेदार की हत्या के बाद हवलदार ने आत्मसमर्पण किया

कटनी (मप्र)। एजेंसी डिफेंस सिक्योरिटी कोर (डीएससी) के नायब सूबेदार की मामूली विवाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 Oct 2020 09:00 PM
share Share
Follow Us on

कटनी (मप्र)। एजेंसी

डिफेंस सिक्योरिटी कोर (डीएससी) के नायब सूबेदार की मामूली विवाद में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के आरोपी हवलदार ने सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि डीएससी के हवलदार साकेत सिंह ने मामूली विवाद को लेकर अपने वरिष्ठ सहकर्मी नायब सूबेदार अशोक शिकारा की शनिवार रात कथित रूप से पांच गोलियां दाग कर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद वह छिप गया था। उसके पास एक इंसास राइफल और 20 कारतूस भी थे। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद उसने चेतावनी दी थी कि कोई करीब आया तो वह आत्महत्या कर लेगा। कटनी के पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने बताया कि उसने सोमवार सुबह 10 बजे आत्मसमर्पण कर दिया। जानकारी के अनुसार हवलदार पहले पलटन में जवानों की तैनाती और वित्त मामले को संभाल रहा था। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि नायब सूबेदार शिकारा के आने के बाद दोनों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें