Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीHaryana Police Arrests Five for Fraudulently Impersonating CBI Officers

रोहतक में खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर ठगने वाले पांच युवक गिरफ्तार

हरियाणा में पुलिस ने सीबीआई अधिकारी बताकर 14.72 लाख रुपए ठगने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मनोज, दिनेश, अरविंद, हिमांशु और दीपक शामिल हैं। आरोप है कि उन्होंने एक महिला से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 02:52 PM
share Share

रोहतक, हमारे संवाददाता। हरियाणा में पुलिस ने सीबीआई अधिकारी बताकर लाखों रुपए ठगने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है और दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेजा गया है।

पुलिस के मुताबिक, राजस्थान निवासी मनोज और दिनेश को पहले हिरासत में लिया गया था। इसके बाद पूछताछ के आधार पर राजस्थान के ही रहने वाले अरविंद, हिमांशु और दीपक को गिरफ्तार किया गया। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ने बताया, पीजीआईएमएस निवासी भावना ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया था कि नौ अगस्त को कॉल आई थी। जिसमें एक महिला ने भावना से कहा कि उसने हैदराबाद भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से क्रेडिट कार्ड लिया हुआ है। भावना के मना करने पर उसने कहा कि उसकी कॉल हैदराबाद पुलिस को ट्रांसफर की जा रही है। जिसके बाद एक व्यक्ति ने कहा कि आपके ऊपर धन शोधन और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। गिरफ्तारी का डर दिखाते हुए भावना से 14.72 लाख रुपए ऑनलाइन ठग लिए गए। फिर और पैसों की मांग की गई। भावना ने कहा कि उसके पास और पैसा नहीं है तो उन्होंने कहा उसकी गिरफ्तारी की तिथि बढ़ाई जा रही है। हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने भावना को पैसों की एवज में कोर्ट की रसीद भी भेजी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख