खेल : गुजरात को हराकर हरियाणा सेमीफाइनल में
विजय हजारे वडोदरा, एजेंसी। गत चैंपियन हरियाणा ने रविवार को लो स्कोरिंग मुकाबले में
विजय हजारे वडोदरा, एजेंसी। गत चैंपियन हरियाणा ने रविवार को लो स्कोरिंग मुकाबले में गुजरात को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। हरियाणा ने पहले अक्षर पटेल की अगुआई वाली टीम को 45.2 ओवर में 196 रन पर समेट दिया। फिर लक्ष्य 44.2 ओवर में आठ विकेट पर 201 रन बनाकर हासिल कर लिया। रवि बिश्नोई (46/4) ने अपनी गुगली का कमाल दिखाया पर गुजरात को हार से नहीं बचा पाए।
इससे पहले अनुज ठुकराल (39/3), निशांत संधू (40/3) और अंशुल कंबोज (36/2) ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाते हुए गुजरात के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसे रखा। गुजरात के लिए आठवें नंबर के बल्लेबाज हेमांग पटेल ने 54 और चिंतन गाजा ने 32 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमांशु राणा ने 89 गेंद में 66 रन की पारी खेल हरियाणा को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। टीम 35वें से 43वें ओवर के बीच 20 रन के अंदर चार विकेट गंवा कर मुश्किल में थी लेकिन कंबोज (7 नाबाद) ने 44वें ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। पार्थ वत्स ने 38, अर्श रंगा ने 25 और निशांत ने 21 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह पक्की करने वाले अक्षर ने तीन रन। वह अपने 10 ओवर में 41 रन खर्च कर एक भी सफलता हासिल करने में नाकाम रहे।
नायर और ध्रुव के सैकड़े से जीता विदर्भ
करुण नायर (122) और ध्रुव शौरे (118) की नाबाद शतकीय पारियों से विदर्भ ने राजस्थान को नौ विकेट से रौंदकर अंतिम-चार में जगह बनाई। नायर और ध्रुव ने दूसरे विकेट लिए अटूट 200 रन की साझेदारी की। इससे विदर्भ ने जीत के लिए मिला 292 रन का लक्ष्य 43.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। यश राठौड़ ने 39 रन बनाए। राजस्थान ने आठ विकेट पर 291 रन बनाए। उसके बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। कार्तिक शर्मा ने 62, शुभम गढ़वाल ने 59, दीपक हुड्डा ने 45 और कप्तान महिपाल लोमरोर ने 32 रन बनाए। यश ठाकुर ने चार विकेट चटकाए।
करुण का लगातार चौथा शतक : करुण नायर ने लिस्ट ए में लगातार चार शतक लगाकर कर्नाटक के पूर्व साथी देवदत्त पडिक्कल, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज अलविरो पीटरसन की बराबरी की। लगातार मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने का मौजूदा रिकॉर्ड नारायण जगदीशन (5) के नाम पर है। वह मौजूदा सत्र के आठ मैचों 664 रन बना चुके हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं।
बाक्स
सेमीफाइनल लाइन अप
हरियाणा बनाम कर्नाटक
विदर्भ बनाम महाराष्ट्र
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।