Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीHaryana Assembly Election Legislators Average Income 700 Times Higher than Common People

हरियाणा: नवनिर्वाचित विधायकों की औसत संपत्ति आम लोगों की आय से 700 गुना से भी अधिक

प्रभात कुमार नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले विधायकों की

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रभात कुमार, नई दिल्लीWed, 9 Oct 2024 08:37 PM
share Share

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले विधायकों की औसत संपत्ति राज्य के आम लोगों की आय से लगभग साढ़े 700 गुना से भी अधिक है। इसका खुलासा, चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के समक्ष दाखिल हलफनामों के विवरण के आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट के विश्लेषण से हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हरियाणा में चुनाव जीतने वाले विधायकों की औसत संपत्ति 24. 97 करोड़ रुपये है। जबकि राज्य में आम लोगों की सालाना आय महज 3.26 लाख रुपये है।

भारतीय राजनीति और चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने वाली गैर सरकारी संगठन ‘ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) की ओर जारी रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीतने वाले विधायकों की औसत आय में लगातार बढ़ोतरी हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा चुनाव 2024 में जीतने वाले विधायकों की औसत संपत्ति 24.97 करोड़ रुपये है, जो 2019 में जीत दर्ज करने वाले विधायकों की तुलना में लगभग 6 फीसदी से भी अधिक है। जबकि राज्य में आम लोगों की आय 3 लाख 26000 रुपये है। इन आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि विधानसभा चुनाव जीतने वाले विधायकों की औसत संपत्ति, राज्य के आम लोगों की आय से 765 गुना अधिक है। इतना ही, नहीं, पिछले 115 साल में विधायकों की औसत संपत्ति में लगभग लगभग 4 गुना बढ़ोतरी हुआ है। 2009 में विधायकों की औसत संपत्ति साढ़े 6 करोड़ रुपये, 2014 में 12.97 करोड़ रुपये थी जो 2024 में बढ़कर 24.97 करोड़ रुपये हो गई है।

लगातार बढ़ रहा है करोड़पति विधायकों की संख्या, 15 साल में बढ़े लगभग 4 गुना

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में हर विधानसभा चुनाव में करोड़पति विधायकों की संख्या में लगतार बढ़ोतरी हो रहा है। 2024 विधानसभा चुनाव में 90 में से 86 विधायक यानी 96 फीसदी करोड़पति हैं। इसी तरह 2019 में 90 में से 84 यानी 93 फीसदी, 2014 में 75 यानी 83 फीसदी और 2009 में 65 यानी 72 फीसदी विधायक करोड़पति थे। रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव जीतने वाले 44 विधायकों यानी 48.9 फीसदी की संपत्ति 10 करोड़ रुपये और उससे अधिक है। जबकि 20 विधायकों यानी 22.2 फीसदी की संपत्ति 5 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये के बीच में है। इसी तरह 22 विधायकों यानी 24.4 फीसदी की संपत्ति 1 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये के बीच में है। जबकि 2 विधायकों यानी 2.2 फीसदी की आय 20 लाख रुपये 1 करोड़ रुपये के बीच में है। साथ ही, 2 अन्य विधायकों की 20 लाख रुपये से कम है।

तीन सबसे अधिक धनवान विधायक

हिसार से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल 270 करोड़ रुपये से अधिक।

कालका से भाजपा विधायक शक्ति रानी शर्मा 145 करोड़ रुपये से अधिक।

तोशाम से भाजपा विधायक श्रुति चौधरी 134 करोड़ रुपये से अधिक।

तीन सबसे कम संपत्ति वाले विधायक

बवानी खेड़ा से भाजपा विधायक कपूर सिंह 7 लाख रुपये।

गुहला से कांग्रेस विधायक देवेंदर हंस 9 लाख रुपये।

रतिया से कांग्रेस विधायक जरनैल सिंह 53 लाख रुपये।

13 फीसदी विधायकों की पृष्ठभूमि आपराधिक

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में चुनाव जीत दर्ज करने वाले 12 विधायकों यानी 13 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है। इनमें से 6 फीसदी के खिलाफ गंभीर किस्म के आपराधिक मामले हैं।

हरियाणा: 68 फीसदी विधायकों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक या इससे अधिक

एडीआर ने कहा है कि हरियाणा में चुनाव जीतने वाले 61 यानी 68 फीसदी नवनिर्वाचित विधायक स्नातक और उससे अधिक पढ़े लिखे हैं। जबकि 26 यानी 29 फीसदी महज 8वीं और 12वीं कक्षा तक पढ़े हैं। 2 विधायक डिप्लोमा धारक हैं और 1 ने खुद को सिर्फ साक्षर बताया है।

14 फीसदी महिला विधायक

देश में लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने की वकालत हो रही है और केंद्र सरकार ने संसद में इस कानून को पारित भी किया है। लेकिन हरियाणा विधानसभा में चुनाव में 90 में से महज से 13 यानी 14 फीसदी महिलाएं चुनाव में जीत दर्ज की है। हालांकि यह 2019 की तुलना में 4 फीसदी अधिक है। 2019 में सिर्फ 9 यानी 10 फीसदी विधायक महिलाएं थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें