Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीHarshit Rana Joins Indian Squad Ahead of Third Test Against New Zealand

खेल : हर्षित तीसरे टेस्ट से पहले मुंबई में टीम से जुड़ेंगे

दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम में शामिल होंगे। उन्होंने असम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और बुमराह को आराम दिए जाने की संभावना के चलते उनके पदार्पण...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 Oct 2024 05:21 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी।  दिल्ली की रणजी में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में शामिल होंगे। राणा को पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट से पहले असम के खिलाफ दिल्ली के मैच के लिए रिलीज कर दिया गया था। राणा वानखेड़े स्टेडियम में मैच शुरू होने से दो दिन पहले बुधवार को मुंबई में भारतीय टीम में शामिल होंगे।  यह स्पष्ट नहीं है कि ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी रिजर्व के तौर पर होगी या टीम के सदस्य के तौर पर। इस 22 साल के गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पांच टेस्ट मैचों के लिए मुख्य टीम में चुना गया है। दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने कहा कि राणा टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हैं।

बुमराह को मिल सकता है आराम : भारतीय टीम प्रबंधन ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले तेज गेंदबाजों के कार्यभार पर सावधानीपूर्वक नजर रख रहा है। ऐसे में संभावना है कि इस विभाग के अनुभवी जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट से आराम दिया जाए। अगर ऐसा हुआ तो राणा के पदार्पण की संभावना बढ़ जाएगी। राणा ने असम के खिलाफ पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में दो विकेट लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें