Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीHarmanpreet Kaur Focuses on Mental Strength Ahead of T20 World Cup

खेल : क्रिकेट - खिलाड़ी मानसिक मजबूती पर काम कर रहे : हरमनप्रीत

खिलाड़ी मानसिक मजबूती पर काम कर रहे : हरमनप्रीत टी-20 विश्व कप मुंबई, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2024 05:43 PM
share Share

खिलाड़ी मानसिक मजबूती पर काम कर रहे : हरमनप्रीत टी-20 विश्व कप

मुंबई, एजेंसी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ी लंबे समय से मानसिक रूप से मजबूत बनने पर काम कर रही हैं जिससे उन्हें अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप में मदद मिलेगी। भारत 2020 में विश्व कप में उपविजेता रहा था। वह छह बार के विजेता और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में है।

आखिरी ओवर महत्वपूर्ण : हरमनप्रीत ने सोमवार को स्टार स्पोर्ट्स से कहा, हम लंबे समय से मानसिक मजबूती पर काम कर रहे हैं। मैच के दौरान आखिरी तीन-चार ओवर बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। टी-20 कोई छोटा प्रारूप नहीं है क्योंकि आखिरकार आप इसमें 40 ओवर खेलते हैं।

उन्होंने साथ ही कहा, मैच के आखिरी ओवरों में मानसिक रूप से मजबूत टीम बाजी मारती है। हम कुछ समय से इस पर ध्यान दे रहे हैं। अगर हम आखिरी ओवर में मानसिक रूप से मजबूत बने रहते हैं तो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं।

फाइनल में लचर प्रदर्शन : भारतीय टीम के फाइनल में लचर प्रदर्शन पर चर्चा होती रही है। वह 2020 में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 85 रन से हारी जबकि वनडे विश्व कप 2017 के फाइनल में वह इंग्लैंड से नौ रन से हार गई थी। राष्ट्रमंडल खेल 2022 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ रन से हरा स्वर्ण पदक जीता था।

हरमनप्रीत ने कहा, हम इन पहलुओं पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि टूर्नामेंट में हम इन बाधाओं को पार करने में सफल रहेंगे।

भारत विश्व कप में 4 अक्तूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभियान शुरू करेगा। फिर 6 अक्तूबर को पाकिस्तान और 9 को श्रीलंका से भिड़ेगा। तीनों मैच दुबई में खेले जाएंगे। भारत ग्रुप चरण में अपना आखिरी मैच 13 अक्तूबर को शारजाह में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें