Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHarmanpreet Kaur Climbs to 12th in ICC Women s T20 Batting Rankings

खेल : क्रिकेट - टी-20 रैंकिंग : हरमनप्रीत स्थान ऊपर 12वें पर पहुंचीं

टी-20 रैंकिंग : हरमनप्रीत स्थान ऊपर 12वें पर पहुंचीं दुबईÜ। भारतीय महिला क्रिकेट टीम

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 Oct 2024 06:41 PM
share Share
Follow Us on

टी-20 रैंकिंग : हरमनप्रीत स्थान ऊपर 12वें पर पहुंचीं दुबईÜ। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर आईसीसी महिला टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में चार पायदान चढ़कर संयुक्त 12वें स्थान पर पहुंच गई हैं। संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे टी-20 विश्व कप के दौरान मंगलवार को जारी रैंकिंग में हरमनप्रीत के साथ 12वें स्थान पर काबिज श्रीलंका की हर्षिता समरविक्रमा के भी 610 रेटिंग अंक हैं। वहीं स्मृति मंधाना एक पायदान गिरकर पांचवें स्थान पर तो जेमिमा रोड्रिग्स दो पायदान गिरकर 20वें स्थान पर आ गईं।

दूसरी ओर गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत की ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल नौ पायदान ऊपर चढ़कर 29वें स्थान पर आ गईं। अनुभवी ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा दो पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गईं जबकि तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर पांचवें स्थान पर बनी हुईं हैं। कुछ समय के लिए रैंकिंग में शीर्ष पर रहीं पाकिस्तान की स्पिनर सादिया इकबाल (754 रेटिंग अंक) दूसरे स्थान पर आ गईं जब इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन (762 रेटिंग अंक) उनसे आगे निकलकर दोबारा शीर्ष पर काबिज हो गईं। दक्षिण अफ्रीका की दोनों सलामी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट (नंबर तीन) और तजमिन ब्रिट्स (नंबर छह) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की बराबरी कर ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें