मध्य प्रदेश: व्यापम घोटाले के मुखबिर और एसआई घायल
ग्वालियर, एजेंसी। मध्य प्रदेश के कुख्यात व्यापम घोटाले के मुखबिर और एक सब-इंस्पेक्टर शनिवार

ग्वालियर, एजेंसी। मध्य प्रदेश के कुख्यात व्यापम घोटाले के मुखबिर और एक सब-इंस्पेक्टर शनिवार को उस समय घायल हो गए, जब एक अधिकारी ने अदालती वारंट के सिलसिले में मुखबिर को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पर छापा मारा। आरटीआई कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी और एसआई आशीष शर्मा दोनों के सिर में चोटें आईं, हालांकि दोनों ने घटनाओं के बारे में अलग-अलग बातें बताईं। पुलिस के मुताबिक, जब पुलिस गिरफ्तारी वारंट तामील करने गई, तो चतुर्वेदी ने अपना सिर दीवार से टकरा दिया। इसके बाद शर्मा के साथ उसकी हाथापाई हो गई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, इससे पहले तीन-चार बार आशीष के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे, लेकिन वह वारंट पर लिखी तारीख से पहले ही गायब हो जाते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।