Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीGwalior-Shyopur Narrow Gauge Track Upgraded to Broad Gauge with 2355 Crore Investment

रेल विकास के लिए मप्र को 14,700 करोड़ रुपये आवंटित: वैष्णव

ग्वालियर-श्योपुरकलां नैरो गेज ट्रैक को 2355 करोड़ रुपये की लागत से ब्रॉड गेज में बदला जा रहा है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मध्य प्रदेश को रेलवे विकास के लिए 14,700 करोड़ रुपये आवंटित...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 Oct 2024 11:39 PM
share Share

ग्वालियर-श्योपुरकलां नैरो गेज ट्रैक को 2355 करोड़ से ब्रॉड गेज में बदला जा रहा अभी मध्य प्रदेश में पांच वंदे भारत ट्रेनें चल रहीं

ग्वालियर, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि रेलवे के विकास के लिए मध्य प्रदेश को 14,700 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। मार्ग को नैरो गेज से ब्रॉड गेज में परिवर्तित करने के बाद रेल मंत्री ने मुरैना जिले के जौरा से कैलारस तक ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई।

जौरा स्टेशन से ट्रेन रवाना होने पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने भी हरी झंडी दिखाई। मध्य प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए 14700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अभी मध्य प्रदेश में पांच वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं।

पिछले 10 वर्षों में 222 किलोमीटर नई रेल लाइनें, 1200 किलोमीटर मल्टी-ट्रैकिंग और 707 किलोमीटर उन्होंने कार्यक्रम में अपने आभासी संबोधन में कहा, मध्य प्रदेश में गेज परिवर्तन का काम पूरा हो चुका है। ग्वालियर-श्योपुरकलां (188 किमी) नैरो गेज ट्रैक को 2355 करोड़ रुपये की लागत से ब्रॉड गेज में बदला जा रहा है। जौरा से कैलारस के बीच 61 किलोमीटर का रूट बदला गया है। गेज परिवर्तन का काम जुलाई 2025 तक पूरा हो जाएगा

वैष्णव ने कहा, गेज परिवर्तन परियोजना मुरैना के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, औद्योगिक विकास को गति देने, रोजगार पैदा करने के साथ-साथ परिवहन लागत और समय को कम करने में मदद करेगी। एमपी में कनेक्टिविटी में सुधार के साथ-साथ आपदा प्रबंधन और परियोजना निगरानी के लिए ड्रोन और जीपीएस ट्रैकर का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा, यात्री सेवाओं के साथ-साथ ग्वालियर और खजुराहो स्टेशनों का भी पुनर्विकास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें