Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीGunfire on Moving Train in Bhadrak Odisha - Investigation Launched

ओडिशा में चलती ट्रेन पर फायरिंग

ओडिशा के भद्रक जिले में मंगलवार को चलती ट्रेन पर अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाईं। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना सुबह 9:30 बजे हुई, जब ट्रेन भद्रक स्टेशन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Nov 2024 06:29 PM
share Share

भुवनेश्वर, एजेंसी। ओडिशा के भद्रक जिले में मंगलवार को चलती ट्रेन पर अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाईं। चरम्पा स्टेशन के पास हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे ने एक बयान में कहा कि आरपीएफ के जवानों ने नंदन कानन एक्सप्रेस को सुरक्षित किया और उसे पुरी तक ले गए। मामले की जांच अब जीआरपी द्वारा की जा रही है। ट्रेन संख्या 12816 आनंद विहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस के गार्ड ने घटना की सूचना दी कि गार्ड वैन की खिड़की पर किसी चीज से हमला किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना ओडिशा के भद्रक-बौड़पुर सेक्शन में सुबह करीब 9.30 बजे हुई। सूत्रों ने बताया कि ट्रेन सुबह करीब 9.25 बजे भद्रक स्टेशन से रवाना हुई और कथित गोलीबारी पांच मिनट बाद हुई। जीआरपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कथित गोलीबारी में शामिल लोगों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। गोलीबारी का मकसद और लक्ष्य अभी पता नहीं चल पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें