Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीGunfire Incident at Business Store in Bhajanpura Police Investigating

दो अज्ञात युवकों द्वारा दुकान के बाहर गोलीबारी, फरार

नई दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक कारोबारी की दुकान के बाहर गोलीबारी हुई। दो अज्ञात युवकों ने वारदात को अंजाम दिया, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कारतूस का एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 06:12 PM
share Share

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता भजनपुरा इलाके में स्थित एक कारोबारी की दुकान के बाहर बुधवार रात गोलीबारी का मामला सामने आया है। वारदात को दो अज्ञात युवकों ने मिलकर अंजाम दिया है। गनीमत यह रही कि गोलीबारी के दौरान गोली किसी को लगी नहीं और आरोपी हवाई गोलीबारी करते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित दुकानदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को जांच के दौरान मौके से कारतूस का एक खोखा बरामद हुआ है। पुलिस शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए आरोपियों के हुलिए व सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने व उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, भजनपुरा थाने में बुधवार रात 7.46 बजे घोंडा चौक के पास गोलीबारी की पीसीआर कॉल मिली। सूचना के बाद पुलिस घोंडा चौक के पास दुकान संख्या 186/1, यमुना विहार रोड स्थित वारदातस्थल पर पहुंची। यहां से पुलिस टीम को कारतूस का एक खोखा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस को कॉल करने वाले शिकायतकर्ता 67 वर्षीय जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह जागृति एन्क्लेव में रहते हैं। वह पिछले 11 सालों से स्विंग मशीन के स्पेयर पार्ट्स की कारोबार कर रहे हैं और यहां उनकी दुकान है। उन्होंने बताया कि वारदात के वक्त वह अपनी पत्नी के साथ दुकान पर बैठे हुए थे कि तभी रात करीब 7.30 बजे दुकान पर आए दो अज्ञात युवकों ने उनसे कुछ स्पेयर पार्ट्स के बारे में पूछा। एक युवक पूछताछ कर ही रहा था कि तब तक दूसरा युवक दुकान का शटर बंद करने की कोशिश करने लगा। पीड़ित ने विरोध किया और अलार्म बजाया तो इस सबकी आवाज सुनकर पड़ोसी दुकानदारों ने दुकान का शटर बाहर से खोला। इसके बाद दोनों बदमाश हवाई गोलीबारी करते हुए दुकान से बाहर आ गए और धमकी देकर मौके से फरार हो गए। स्थानीय पुलिस ने मौके का मुआयना करने के लिए क्राइम टीम को भी बुलाया और क्राइम टीम ने मौके से सभी जरूरी सुराग जुटाए हैं। पुलिस के अलावा क्राइम टीम मामले की जांच कर रही है और दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें