खेल : मैंने युवा चैंपियन बनने का सपना पूरा किया : गुकेश
चेन्नई में, डी मुकेश ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में विश्व खिताब जीतकर अपना सपना पूरा किया है। गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर दुनिया के सबसे युवा शतरंज विश्व चैंपियन बने। उन्हें मुख्यमंत्री एमके...
चेन्नई, एजेंसी। डी मुकेश ने कहा कि मैंने कम उम्र में विश्व खिताब जीतकर अपना सपना पूरा किया है। गुकेश चीन के डिंग लिरेन को हराकर दुनिया के सबसे युवा शतरंज विश्व चैंपियन बने थे। उन्हें मंगलवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और अन्य लोगों ने राज्य सरकार की ओर से आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया। स्टालिन ने उन्हें सरकार की ओर से पांच करोड़ रुपये का चेक और एक शॉल भेंट की। साथ ही खेल विभाग के माध्यम से राज्य में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उपलब्धि हासिल करने वालों को तैयार करने के लिए शतरंज अकादमी स्थापित करने की भी घोषणा की। गुकेश ने कहा कि तमिलनाडु सरकार के निरंतर समर्थन के बिना उनकी यात्रा संभव नहीं होती। उन्होंने कहा, मैं मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन (बड़े भाई) के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने वित्तीय और प्रोत्साहन सहित हर तरह का समर्थन दिया। विशी सर (आनंद) भी इस यात्रा में प्रेरणा और आदर्श थे। गुकेश ट्रॉफी को अपने हाथों में थामे कार जुलूस के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उनका स्वागत सड़क के दोनों ओर राष्ट्रीय ध्वज थामे खड़े छात्रों ने किया। उन्होंने अपनी जीती हुई ट्रॉफी मुख्यमंत्री को दिखाई और बाद में उन्हें शतरंज की बिसात भेंट की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।