खेल : क्रिकेट - गुजरात ने रोमांचक ड्रॉ खेला, विदर्भ शीर्ष पर
गुजरात ने रोमांचक ड्रॉ खेला, विदर्भ शीर्ष पर नागपुर। गुजरात की टीमविदर्भ के तीन
गुजरात ने रोमांचक ड्रॉ खेला, विदर्भ शीर्ष पर नागपुर। गुजरात की टीमविदर्भ के तीन खिलाड़ियों के शतकों के बावजूद ड्रॉ कराकर एक अंक हासिल करने में सफल रही। पहली पारी में मेहमान टीम के 343 रन के जवाब में मेजबान टीम दानिश मालेवार (115), करुण नायर (123) और कप्तान अक्षय वाडकर (नाबाद 114) के शतकों की मदद से नौ पर 545 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। विदर्भ की टीम ग्रुप तालिका में शीर्ष पर चल है जिसके बाद हिमाचल प्रदेश दूसरे और गुजरात तीसरे स्थान पर है।
राजस्थान-उत्तराखंड मैच ड्रॉ
देहरादून। राजस्थान और उत्तराखंड के बीच मुकाबबला ड्रॉ रहा। पहली पारी में सात विकेट पर 660 रन बनाने वाली राजस्थान को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन जबकि उत्तराखंड को एक अंक मिला। उत्तराखंड ने पहली पारी में 362 रन बनाने के बाद स्टंप तक चार विकेट पर 185 रन बना लिए थे।
बडोनी के दोहरे शतक से दिल्ली को तीन अंक
नई दिल्ली। आयुष बडोनी के नाबाद दोहरे शतक (205) की मदद से दिल्ली ने झारखंड के खिलाफ इलीट ग्रुप डी में मुकाबला ड्रॉ करा लिया। साथ ही मेजबान टीम ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल कर लिए। झारखंड की पहली पारी के 382 रन के जवाब में दिल्ली की टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय तक सात विकेट पर 388 रन बनाकर छह रन की बढ़त ले ली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।