Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGujarat Nears Ranji Trophy Final with Priyank Panchal s 148 and Jaymeet Patel s Steady 74

खेल : क्रिकेट - जयमीत-देसाई के दम पर गुजरात फाइनल के करीब

जयमीत-देसाई के दम पर गुजरात फाइनल के करीब अहमदाबाद। सलामी बल्लेबाज प्रियांक पंचाल की

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - जयमीत-देसाई के दम पर गुजरात फाइनल के करीब

जयमीत-देसाई के दम पर गुजरात फाइनल के करीब अहमदाबाद। सलामी बल्लेबाज प्रियांक पंचाल की 148 रन की शानदार पारी के बाद जयमीत पटेल और सिद्धार्थ देसाई के बीच आठवें विकेट के लिए 72 रन की अटूट साझेदारी से गुजरात तीसरी बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में प्रवेश के करीब मजर आ रहा है। मेजबान टीम ने यहां केरल के पहली पारी में 457 रन के जवाब में गुरुवार को चौथे दिन सात विकेट पर 429 रन बना लिए थे।

जयमीत ने धैर्य और संयम दिखाते हुए सिर्फ दो चौके से 161 गेंद में नाबाद 74 रन बनाए। देसाई ने 11 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठा 134 गेंद में नाबाद 24 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। अब अंतिम दिन गुजरात के तीन विकेट बचे हैं और वह पहली पारी में सिर्फ 28 रन से पीछे है।

अब पहली पारी की बढ़त के आधार पर मैच का नतीजा तय होने की संभावना के साथ जयमीत और देसाई केरल के स्कोर के करीब पहुंचना चाहेंगे और अपनी टीम को 2016-17 के बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाना चाहेंगे जब टीम ने पहला खिताब जीता था। गुजरात ने 1950-51 में भी रणजी फाइनल में प्रवेश किया था लेकिन टीम तब उपविजेता रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें