Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGrenade Found Outside Home of Missing Man in Manipur Panic Spreads

मणिपुर : सैन्य अड्डे से लापता व्यक्ति के घर के बाहर हथगोला मिला

मणिपुर में नवंबर में लापता हुए लैशराम कमलबाबू सिंह के घर के बाहर एक हथगोला मिला, जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया। हथगोला मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। नोट में कहा गया कि लापता व्यक्ति के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Jan 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on

इंफाल, एजेंसी। मणिपुर में नवंबर में लेइमाखोंग सैन्य अड्डे से लापता हुए लैशराम कमलबाबू सिंह के घर के बाहर गुरुवार को एक हथगोला मिला। इसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया। हथगोला मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि हथगोला इंफाल वेस्ट जिले के लोइतांग खुनौ में लैशराम के घर के दरवाजे के पास मिला। हथगोले के साथ एक नोट भी मिला था, जिसमें लिखा था कि लापता व्यक्ति को लेकर गठित संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) को भंग कर दिया जाना चाहिए और एक नयी जेएसी का गठन किया जाना चाहिए। पत्र में लिखा था, ‘जमीन की बिक्री करने वाला कोई भी ठेकेदार जेएसी का हिस्सा नहीं हो सकता।

जेएसी 25 नवंबर को लैशराम के लापता होने के बाद से जारी विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहा है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि लैशराम सैन्य अड्डे से लापता हो गया। उन्होंने कहा था कि मामला सीबीआई को सौंप दिया जाएगा।

सेना के अनुसार, असम के कछार जिले का मूल निवासी लैशराम 57वीं माउंटेन डिवीजन के लीमाखोंग सैन्य अड्डे में सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस) के साथ काम करने वाले एक ठेकेदार के लिए कार्य पर्यवेक्षक था। पुलिस ने पहले कहा था कि मैतेई समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लैशराम की तलाश के लिए 2 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें