Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीGreen Hydrogen Buses Launched in Leh by Union Minister Manohar Lal Khattar

लेह में चलीं एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसें

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिखाई हरी झंडी नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Nov 2024 09:48 PM
share Share

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिखाई हरी झंडी नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों के बेड़े को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विद्युत मंत्रालय, लेह प्रशासन और एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

जारी बयान के अनुसार, इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने एच-2 फिलिंग स्टेशन से लेह हवाई अड्डे तक बस में 12 किलोमीटर की यात्रा की। केंद्रीय मंत्री ने एनटीपीसी को गतिशीलता, पीएनजी के साथ सम्मिश्रण, हरित मेथनॉल जैसे विभिन्न मोर्चों पर हाइड्रोजन प्रौद्योगिकियों को अपनाने और नवीकरणीय ऊर्जा पर जोर देने के लिए बधाई दी।

लेह में हरित हाइड्रोजन गतिशीलता परियोजना में 1.7 मेगावाट सौर संयंत्र, 80 किलोग्राम/दिन क्षमता वाला ग्रीन हाइड्रोजन फिलिंग स्टेशन और पांच हाइड्रोजन अंतर्नगरीय बसें शामिल हैं। प्रत्येक बस 25 किलोग्राम हाइड्रोजन भरकर 300 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

यह दुनिया की सबसे अधिक ऊंचाई (3650 मीटर एमएसएल) वाली हरित हाइड्रोजन गतिशीलता परियोजना भी है। इसे कम घनत्व वाली हवा, शून्य से नीचे के तापमान में संचालित करने के लिए तैयार किया गया है। यह स्टेशन प्रतिवर्ष लगभग 350 मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन को कम करेगा। साथ ही वातावरण में प्रतिवर्ष 230 मीट्रिक टन शुद्ध ऑक्सीजन का योगदान देगा, जो लगभग 13,000 पेड़ लगाने के बराबर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें