नोटों की गड्डी का लालच देकर बुजुर्ग महिला से ठगी
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता शाहदरा के विवेक विहार में नोटों की गड्डी का...
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता
शाहदरा के विवेक विहार में नोटों की गड्डी का लालच देकर एक बुजुर्ग महिला से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने नोटों की जगह पीड़िता को कागज की रद्दी थमा दी और उससे सोने के कड़े, अंगूठी व बाली लेकर फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर गुरुवार को पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
पीड़िता 60 वर्षीय राधा रानी परिवार के साथ शाहदरा के बड़ा बाजार इलाके में रहती हैं। वह मानसरोवर पार्क इलाके में काम करती हैं। दोपहर करीब 1:30 बजे वह घर से मानसरोवर पार्क के लिए निकलीं। इस दौरान राधा को याद आया कि गैस सिलेंडर की बुकिंग करानी है। वह बुकिंग कराने के लिए विवेक विहार के ज्वाला नगर जाने लगीं। वहां एक युवक मिला जो एटीएम बूथ के बारे में पूछने लगा। इस दौरान दोनों आगे बढ़ने लगे। रास्ते में उन्हें युवक के जानकार एक युवक और एक महिला मिली। तीनों कहने लगे कि हमें कान की बाली खरीदनी है। वे अपनी बातों में उलझाकर पीड़िता को अंबेडकर पार्क में लेकर गए। वहां उन्होंने आरोपी झांसे में लेकर नोटों की गड्डी बताकर एक थैली थमा दी और पीड़िता से गहने ले लिए। फिर तीनों वहां से थोड़ी देर में आने की बात कहकर फरार हो गए। पीड़िता ने थैली खोलकर देखा तो उसमें नोटों की जगह कागज की रद्दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।