Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीGovernor Seeks Clarification from Karnataka Government on Land Allotment to Kharge Family Trust

कर्नाटक : राज्यपाल ने खरगे परिवार के न्यास मामले में जवाब मांगा

शब्द : 328 - राज्यपाल ने मुख्य सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा -

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Sep 2024 11:28 AM
share Share

शब्द : 328 - राज्यपाल ने मुख्य सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा

- भाजपा ने प्रियांक खरगे को हटाने की मांग उठाई

बेंगलुरु, एजेंसी

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के परिवार द्वारा संचालित न्यास को जमीन के कथित आवंटन मामले में राज्य सरकार से सफाई मांगी है। भाजपा ने राज्यपाल को आवेदन देकर कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे और मंत्री प्रियांक खरगे को राज्य मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है।

प्रियांक खरगे सिद्धरमैया की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार में इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी/बीटी और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री हैं। प्रियांक ने सोमवार को पुष्टि की कि राज्यपाल ने इस संबंध में मुख्य सचिव शालिनी रजनीश को पत्र लिखा है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राज्यपाल पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत पर 'त्वरित कार्रवाई करने' जबकि भाजपा एवं जनता दल सेक्युलर (जदएस) के नेताओं के खिलाफ शिकायतों पर 'कछुए की गति' से कार्रवाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा-जदएस के खिलाफ दस्तावेज राज्यपाल की मेज पर 'घुन खा रहे हैं', उसके बावजूद उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

विधानपरिषद में विपक्ष के नेता टी नारायणस्वामी ने 27 अगस्त को राज्यपाल को आवेदन देकर प्रियांक खरगे को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की थी। 'भाई-भतीजावाद' का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह खरगे द्वारा अनुसूचित जाति के उद्यमियों के प्रति आपराधिक विश्वासघात का मामला है।

क्या है मामला :

भाजपा का आरोप है कि सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट को कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड ने बेंगलुरू के पास 'हाईटेक डिफेंस एयरोस्पेस' में नागरिक सुविधाओं के लिए निर्धारित 45.94 एकड़ जमीन से में पांच एकड़ जमीन मार्च, 2024 में अनुसूचित जाति कोटे के तहत दी गई। विपक्ष के नेता नारायणस्वामी ने कहा कि दिलचस्प यह है कि इस न्यास के न्यासियों में मल्लिकार्जुन खरगे, उनकी पत्नी राधाबाई, प्रियांक खरगे, सांसद एवं दामाद राधाकृष्णा डोड्डामणि और छोटे बेटे राहुल खरगे हैं। उन्होंने सवाल किया कि खरगे का परिवार कैसे 'एयरोस्पेस' उद्यमी बन गया। उन्होंने पूछा, विभाग ने इस आवंटन के लिए मंजूरी कैसे दी?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें