समिति ने डीआरडीओ में सुधार के लिए सुझाव दिए : सरकार
सरकार ने सोमवार को राज्यसभा को बताया कि एक समिति ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के कामकाज में बदलाव के लिए सुधारों का सुझाव दिया है। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इसकी जानकारी दी।
नई दिल्ली, एजेंसी। सरकार ने सोमवार को राज्यसभा को बताया कि एक समिति ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के कामकाज में बदलाव के लिए कुछ सुधारों का सुझाव दिया है। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी।
संजय सेठ से पूछा गया था कि क्या सरकार ने इस विषय पर तकनीकी विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय समिति बनाई है और क्या वह डीआरडीओ में विभिन्न अनुसंधान परियोजनाओं के लिए बजट आवंटन बढ़ाने की योजना बना रही है। सेठ ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, हां, डॉ. विजया राघवन की अध्यक्षता वाली एक समिति ने डीआरडीओ के कामकाज में सुधार के लिए कुछ सुधारों का सुझाव दिया है। विभिन्न परियोजनाओं का खर्च डीआरडीओ के नियमित बजट और डीआरडीओ बजट में वृद्धि से पूरा किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।